स्वास्थ्य, सड़क की सुविधाओं से झारखंड के ग्रामीण आज भी वंचित : बाबूलाल
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी क्षेत्र लटानी बाजार में बुधवार दिन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य मार्ग से जामताड़ा से बगोदर जाने के क्रम में झाविमो के जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के अनुरोध पर लटानी बाजार में चाय पीने के लिए रुके । मौके पर मुख्य रूप से झाविमो के जिला सचिव फिरोज दत्ता, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जानकी रजक, झाविमो युवा नेता मंगल सोरेन एवं प्रखंड के अन्य राजनीति पार्टी के लोगों ने राजनौतिक भावनाओं से ऊपर उठकर झारखंड के प्रथम व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किया । मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज भी झारखंड के लोग मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क की सुविधाओं से झारखंड के ग्रामीण आज भी वंचित हैं | इसलिए पद पर बैठे लोगों को अति पिछड़े वर्ग के लोगों से जाकर मिलना चाहिए, तभी उनकी समस्याओं का समाधान होगा । मौके पर मुख्य रूप से दिनेश दत्ता, महादेव कुम्हार, मैरानवाटांड के मुखिया बीपीन दां, रवि दत्ता, विजय दास , प्रताप दत्ता, प्रवीण दत्ता, हलीम अंसारी, शाहिद अनवर आदि अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।