गुरुग्राम स्थित बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

गुरुग्राम स्थित बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुग्राम में बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में रन फॉर यूनिटी का आयोजन यूनिवर्सल रनर्स और द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन की ओर से करवाया गया. इस रंग का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था और लोगों में एकता और आपसी भाईचारा को बनाए रखने का लोगों को संदेश देना था. यूनिवर्सल रनर्स मैराथन की फाउंडर सोनी राव ने बताया वह हर साल रन फॉर यूनिटी का आयोजन करवाती हैं.

इस रन का फ्लैग ऑफ मिस्टर रवि कालरा फाउंडर द अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन, डॉक्टर ईश्वर सिंह सीनियर डॉक्टर ऑफ क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल गुरुग्राम, और मिसेज वंदना प्रिंसिपल ऑफ वेंकटेश्वर स्कूल ने किया. इस रन को प्रतिक्षा हॉस्पिटल, माइलस्टोन, द हेल्दी कप, दिल्ली लाइट, चंद्र असोसिएटस स्टूडियो बेस्पोक, बक्स सटॉप हेयर, बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब बुलेट जोन ने अपना सहयोग दिया. और लोगों को प्रोत्साहन दिया.

इस रन में काफी लोगों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया, देश-विदेश, और इंडिया के हर राज्य से लोग इस रन में दौड़ने के लिए आए थे. इस रन में आर्मी के जवान संजय और उनकी 30 लोगों की टीम, दिल्ली पुलिस के जवान, हरियाणा पुलिस के जवान, कॉरपोरेट्स, हॉस्पिटल स्टाफ और स्कूल के बच्चों ने भाग लिया.

अरविंद द्विवेदी की रिपोर्ट

Share This Article