डालटनगंज से मुगलसराय होकर गुजरने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कुछ रद्द, यात्री परेशान
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मुगलसराय रेल मंडल के सोननगर स्टेशन पर प्रस्तावित नन इंटरलॉकिंग की वजह से 16 जनवरी से डेहरी ऑन सोन व मुगलसराय होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनें रद्द होंगी, जिससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जाएगी। जानकारी के अनुसार सोननगर में आवश्यक रेल पटरी पर मरम्मत कार्य चलने के कारण रांची से वाराणसी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन 16 जनवरी से रद्द होगा। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया जा सकता है, जिससे ई जोन के यात्रियों को कोई लाभ नहीं हो सकेगा। जिन ट्रेनों को रद्द किया जाना है, उनमें रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611), वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612), संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस व वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। उक्त सभी ट्रेनें 27 जनवरी तक रद्द रहने की सूचना है। वहीं, दूसरी ओर रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज की जगह गया होकर जायेगी और आयेगी। रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453) रांची से 17, 20, 24 व 27 को खुलने वाली और नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (12454) दिल्ली से 16, 19, 23 व 26 जनवरी को चलने वाली, परिवर्तित मार्ग से जायेगी-आयेगी। इसके अलावा रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (12877) वाया बरकाकाना, गढ़वा रोड, चोपन, चुनार के बजाय बरकाकाना, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए जायेगी | रांची से यह ट्रेन 14, 15, 18, 21, 22 और 25 जनवरी को खुलेगी। वापसी में नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस (12878) भी परिवर्तित मार्ग से रांची आयेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 15, 17, 20, 22, 24 व 27 को खुलेगी। रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (18631) गढ़वा रोड, सोननगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए जायेगी व आयेगी |रांची से यह ट्रेन 17 व 24 जनवरी को खुलेगी। वहीं, वापसी में अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस (18632) अजमेर से 19 व 26 जनवरी को खुलेगी। इसके अलावा बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस (13337) 14 से 27 जनवरी तक पटना-बरकाकाना 15 जनवरी से 28 जनवरी तक, सिंगरौली-गढ़वा रोड पटना लिंक एक्सप्रेस (23347) 14 से 27 जनवरी तक व पटना-गढ़वा रोड लिंक एक्सप्रेस 15 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी। टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 16, 21 व 23 जनवरी को और अमृतसर-टाटानगर 18, 23 व 25 को रद्द रहेगी। इसके अलावा भी कई अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। कई अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। उक्त सभी ट्रेनें रद्द व परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया है और वे परेशानी महसूस कर रहे हैं | डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर घनश्याम रजक को जब यह पता चला कि उक्त मार्ग पर ट्रेनें रद्द हो रही हैं तो वे काफी चिंतित हो गए हैं | उनका कहना है कि वे उक्त मार्ग से रोजाना ही आते हैं और जाते हैं। प्रतिदिन डेहरी ऑन सोन मार्ग से डालटनगंज आने वाले कारोबारी मनोज, चंदा, सुरेंद्र तिवारी व माली महतो ने कहा कि उन्हें लगभग रोजाना आना-जाना होता है, उन्हें ऐसा कोई मार्ग सूझ नहीं रहा है जिससे मुगलसराय तक वे पहुंच सकें। यहां से रोजाना लगभग 1000 यात्री नई दिल्ली जाते व आते हैं। उन यात्री ट्रेनों के रद्द होने की वजह से वे लोग नहीं आ-जा पाएंगे, उनकी परेशानी यह है कि रूट डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनों को वे चाहकर भी नहीं पकड़ सकते।