भगवान परशुराम के नाम से शीघ्र होगा रोड का नामकरण : नवीन गोयल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर में भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने कहा कि भगवान परशुराम जी के नाम से एक रोड का शीघ्र नामकरण कराया जाएगा। जिसमें सभी ब्राह्मण संस्थाओं को इकट्ठा करके जल्द ही एक नई रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर नवीन गोयल ने सामाजिक संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन भी वितरित किया। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नवीन गोयल को सामाजिक सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित भी किया।ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन के साथ मिलकर भगवान परशुराम परामर्श केंद्र जरूरतमंद लोगों का इलाज करेगी। जहां भी हमें लोगों की सेवा का अवसर मिलेगा हम पीछे नहीं हटेंगे। अजय शर्मा ने बताया कि अभी तक संस्था ने लगभग 900 लोगों को मुफ्त में दवाई दी है।

1000 से ज्यादा लोगों को सैनिटाइज में मास्क मुफ्त में दिए हैं । सैकड़ों लोगों को सुखा राशन वितरित किया जा चुका है। ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन व ब्राह्मण एकता मंच के सभी सदस्य दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर आठवां वचन फिल्म के निर्माता निर्देशक रामनिवास शर्मा, करोना नायक ललित पाराशर, कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, भगवान परशुराम सेना के राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वत्स, नगर निगम के पूर्व अधिकारी अंबिका प्रसाद शर्मा, संस्था के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार शांडिल्य, पूर्व पुलिस अधिकारी घनश्याम वशिष्ठ, समाजसेवी सतीश शर्मा बादशाहपुर, ब्राह्मण सभा झाड़सा के अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, सुरेंद्र शर्मा गाडौली, विनोद शर्मा मीनू, राहुल पांडे, एसडी शास्त्री, दिनेश साहनी जतिन शर्मा आदि मौजूद थे।

गरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चंदन की रिपोर्ट

Share This Article