सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डी आर डी ए, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, पी एम यू मेंबर उपथित थे।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाभुकों के चयन करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया। बैठक के योजना के लाभुकों द्वारा भरे गए सभी आवेदनों की जांच कर शीघ्र योजना से आच्छादित करने का निदेश दिया गया।
ज्ञात है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में रांची जिला का लक्ष्य मुर्गीपालन के 259, सुकरपालन के लिए 154, बकरीपालन के लिए 976, बत्तख पालन के लिए 2149 लाभुकों का चयन किया जाना है। दो गाय की योजना के लिए 450 लाभुकों, 5 गाय के लिए 32 तथा 10 गाय की योजना के लिए 10 लाभुकों का चयन किया जाना है।इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु सब्सिडी का प्रावधान है तथा बैंकों से लोन प्राप्त करने का भी प्रावधान है। मनरेगा अंतर्गत पशुओं के लिए स्वीकृत और पूर्ण किए गए शेड के निर्माण की समीक्षा की गई। गाय, बकरी, कुक्कुट सुअर इत्यादि के लिए मनरेगा से शेड निर्माण की विस्तार से समीक्षा की गई।