बिहार में बाढ़ की तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ के पूर्व आनेवाली आपदा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय पहुँचे । जहां पर उन्होंने कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा एवं एनडीआरएफ के तमाम अधिकारियों के साथ बाढ़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया। जिसमें सभी जरूरी बिन्दुओ पर बात की साथ ही उत्तर बिहार में बढ़ते नदियों के जल स्तर के पहले एनडीआरएफ की बारह टीमो को अलग अलग जगहो पर भेज दिया गया है वही बैठक में कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बिहार तथा झारखण्ड राज्यों में कोरोना महामारी की स्थिति में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ द्वारा तैयार किए गए सुनियोजित योजना और उपलब्ध संसाधनों के बारे में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारियाँ दी।

उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए वर्तमान में बिहार सरकार की मांग पर 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की कुल 12 टीमों को कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मधुबनी तथा पटना जिलों में तैनात किया गया है जबकि 04 अन्य टीमों को वाहिनीं मुख्यालय बिहटा में अलर्ट रखा गया है। इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कैंपस में बने भवनों का के साथ उपकरण का भी जायजा लिया और जवानों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।वहीं अंत में कैंपस में उन्होंने पौधारोपण भी किया।

वही इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि इस बार भी बिहार में बाढ़ को लेकर एनडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है और प्रकृति आपदा से निपटने के लिए अभी से ही कई जिलों में टीम को तैनात कर कर दिया गया है एनडीआरएफ पर भरोसा जताते हुए कहा कि आपदा में एन डी आर एफ अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करती है जवानों की हिम्मत और हौसले से पिछले साल बाढ़ के समय हज़ारो जान माल को भी बचाया गया है वहीं बिहार में बारिश और मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट किया गया है उसपर भी तैयारियों का जायजा लिया जिसमें एनडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार नित्यानंद राय 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की। वहीं कमाण्डेन्ट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा कार्यों का माननीय मंत्री जी ने प्रशंसा किया साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए इसके अलावा आपदा विभाग की तरफ से बिहार में कई जिलों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है जिसको लेकर कहीं भी किसी तरह की आपदा की आगर सूचना मिलती है तो कुल बिहार में 16 टीम में से 12 टीम को तैयार कर के बिहार के 12 अलग अलग जगहों पर भेजा गया है और 4 टीमो को पटना जिले में रिजर्व में रखा गया है.

पटना के बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article