एम्स निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की समीक्षा बैठक

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एम्स प्रगति निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक मंगलार को एम्स परिसर स्थित ओपीडी भवन सभागार में आयोजित की गयी। मौके पर उपायुक्त ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन कार्याें की समीक्षा के अलावा एम्स ओपीडी के उद्घाटन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश एम्स व जिला स्तर के अधिकारियों को दिया।
उपायुक्त ने बिजली विभाग द्वारा पूर्ण किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था के लिए सोलर प्लांट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इससे आने वाले समय में बढ़ती बिजली की मांग को आसानी से पूरा किया जा सके। एम्स परिसर में अग्निशमन व्यवस्था से जुड़े कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ तय समय के अनुरूप सभी कार्यो को पूर्ण कर लें।
Share This Article