सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के लालपुर सब्जी मार्केट स्थित मोदी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के 15 वें तल्ले से गिर कर गुरुवार को संत जेवियर्स कॉलेज की छात्रा की मौत हो गयी थी। शुक्रवार को रिम्स मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम डिपार्टमेंट के डॉ सावन मुंडरी ने नेतृत्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन, सर्जरी व पैथोलॉजी विभाग पांच चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा विनीता की मौत गिरने से हुई है।
पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। इस संबंध में पोस्टमार्टम सूत्रों का कहना है कि यदि कोई धक्का भी देगा तो गिरने से ही मौत होगी। इसलिए इससे यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी ने उसे धक्का दी है या उसने खूद छलांग लगायी है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद बिसरा एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव, पूरा माहौल हो गया गमगीन
पोस्टमार्टम के बाद शव बरियातू के हिल एरिया, श्रेया इनक्लेव रोड-सात स्थित विनीता कुमारी के घर उसका शव पहुंचा। शव घर में पहुंचते ही पिता विनोद महतो, मां बेबी प्रीति देवी, भाई विनय कुमार , ममेरा भाई सचिन कुमार, चचेरा भाई अभिषेक कुमार, शुभम सहित पूरा परिवार शव से लिपट कर रोने लगे। घटना के बाद से ही मां बेबी प्रीति देवी कुछ नहीं बोल रही है। हरमू मुक्ति धाम में विनीता का अंतिम संस्कार किया गया। भाई विनय कुमार ने मुखाग्नि दी। विनीता कुमारी के घर भाइयों ने कई सवाल उठाय है। विनीता के सिर व चेहरे पर एक भी खरोंच नहीं है, परिजनों का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरनेे बाद भी उसके सिर और चेेहरे पर एक भी खरोंच नहीं लगना हत्या कर फेंकने की ओर इशारा करता है।
परिजनों का कहना है कि उसके पैर , पेट व कमर तथा छाती पर चोट के निशान है़। परिजनों ने सुसाइड नोट देखकर कहा कि वह ज्यादातर अंग्रेजी लिखती थी। लेकिन सुसाइड नोट चार पारा ग्राफ काफी सजा कर सुंदर हिंदी का प्रयोग किया गया है, लेकिन अंतिम पारा में पूरा घसीटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को उसका मोबाइल फोन तलाश करना चाहिए।
यदि मोबाइल फोन नहीं मिला है तो उसका कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालना चाहिए। उससे पता चलेगा कि उसने अंतिम बार किसे कॉल किया था।उससे मामले के खुलासा में पुलिस को आसानी होगी। मामले में परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।