500 मीटर के दायरे से निजी क्लिनिक हटायें सरकारी चिकित्सक : एसडीओ
500 मीटर के दायरे से निजी क्लिनिक हटायें सरकारी चिकित्सक : एसडीओ
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता ने मंगलवार को पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मेदिनीनगर और अस्पताल रोड में अतिक्रमण की जांच की। इस क्रम में महाविद्यालय परिसर और अस्पताल रोड में दवा दुकानदारों और अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। एसडीओ ने सभी को 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं अतिक्रमण को नहीं हटाये जाने की स्थिति में प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ ने चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को भी देखा ओर अस्पताल प्रबंधक को सफाई रखने का निर्देश दिया। जांच के बाद एसडीओ ने कहा कि अस्पताल रोड में कई वैसे चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पाये गये, जो सरकारी सेवा में हैं। ऐसे सरकारी चिकित्सकों को अस्पताल के 500 मीटर के दायरे से निजी क्लिनिक तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया।