रोहतास : एससी/एसटी कर्मचारी संघ ने कोरोना संकट में असहायों के बीच बांटी राहत सामाग्री
सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी अनुमंडल के अकोढ़ी गोला प्रखंड अंतर्गत मुड़ीयार गाँव में आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के प्रखंड सचिव राजेश्वर राम के नेतृत्व में गांव के असहाय विधवा महिलाओं एवं वृद्ध जनों के बीच खाद्य सामग्री,मास्क, साबुन एवं सनीटाइज़र बाटा गया ।अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के प्रखंड सचिव राजेश्वर राम ने बताया कि इस लॉक डाउन के समय मे गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हमारा नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्य है और आगे भी इसी तरह हमलोगों का संगठन के द्वारा गरीबो और असहाय लोगों को मदद करना हमलोगों की प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
राहत सामग्री वितरण में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला महामंत्री एवं अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अनुमंडल उपाध्यक्ष जनार्दन पासवान, वरीय अधिवक्ता रामनाथ पासवान , लोजपा जिला महासचिव हरेराम भोजपुरिया , जदयू अतीपिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवधेश पासवान एवं विकास मित्र श्यामनरायण राम के अलावे कई और गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही इन लोगों के द्वारा सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा लॉक डाउन के नियमों के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में भी चलाया गया।
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट