कोरोना जैसे महामारी में चतरा के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोष्टिक सेंटर : श्रम मंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: कोरोना जैसे महामारी में चतरा के लोगों के लिए आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोष्टिक सेंटर वरदान साबित हुआ। उक्त बातें झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार की अपराहन आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोष्टिक सेंटर के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर तथा केक काट कर अस्पताल के पहले स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जिस समय अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा था और प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था, उस समय आरबी हॉस्पिटल ने मरीजों का इलाज कर लोगों की जान बचाने का काम किया। अस्पताल की सुविधाओं की तारीफ करते हुए मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को इसके लिए बधाई दी। मंत्री श्री भोक्ता ने कहा कि श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों का निबंधन कराया जा रहा है। उनके विभाग से आरबी हॉस्पिटल को भी निबंधित कराया जाएगा।

मंत्री ने किया आयुष्मान योजना का उद्घाटन
अस्पताल के पहले स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोष्टिक सेंटर में आयुष्मान भारत योजना का भी उद्घाटन किया गया । मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काटकर आयुष्मान योजना का उद्घाटन किया। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल में गरीबी मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम किया जाएगा। जेनरल मरीजों के साथ साथ सर्जरी से संबंधित सभी तरह का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में अस्पताल के अध्यक्ष हाजी इनामुल हक, सचिव राजेंद्र केसरी, डॉ नीतिन कुमार, डॉ अवशेष त्रिपाठी, डॉ अमृता सिंह, डॉ समीना नाज, डॉक्टर टी थॉमस, डॉक्टर मनीष व राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोर आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article