सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: फ्राइडे स्टोरी स्टेलर प्रोडक्शन के बैनर तले पलामू में वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। इस वेब सीरीज का नाम बिहार डायरीज है, जो शेखपुरा की घटनाओं पर आधारित है। इसकी शूटिंग के लिए भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन भी पलामू पहुंचे हुए हैं। सोमवार को जिले के मशहूर स्थल लेस्लीगंज में शूटिंग हुई, जिसमें एक अहम रोल पत्रकार का भी था।
जानकारी के अनुसार बिहार डायरीज में स्टार कास्ट के रूप में रवि किशन के अलावा आशुतोष राणा, अविनाश तिवारी, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय आदि भी शामिल हैं। पलामू के कई जगहों पर इसकी शूटिंग होगी, जो नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। इस वेब सीरिज में पलामू के भी कई स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। पहले चार एपिसोड के निर्देशक हैं भाव धुलिया, जबकि दूसरे चार एपिसोड में निर्देशन का कमान नीरज पांडेय सम्हालेंगे। रवि किशन चार दिन और पलामू रुकेंगे।
उल्लेखनीय है कि रविवार को ज़िला समाहरणालय कचहरी परिसर में उनकी शूटिंग हुई। पलामू की वादियां में इन दिनों लाइट कैमरा एक्शन के बोल से गूंज रही है। फिल्म और टीवी सीरियल के कई नामचीन सितारे पलामू की सर जमीं पर दस्तक दे चुके हैं। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने तो अपनी उपस्थिति से पूरे क्षेत्र में हलचल सी मचा दी है। रवि किशन ने ज़िले के कई मशहूर पर्यटन स्थलों एवं जंगलों में पहाड़ों व नदियों में शूटिंग शुरू कर दिया है। वे सभी से मिल रहे हैं उसके साथ कार्यक्रमों में भी शिरकत करते हुए नज़र आ रहे हैं।
जानकारी मिली है कि कुछ बड़ी हस्तियां जल्द ही इस भूमि पर दिखेंगे। इनमें बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा, कॉमेडियन किंग विजय राज, भोजपुरी विलन सुशील सिंह, बॉलीवुड अभिनेता अविनाश तिवारी, करण ठक्कर और हीरोइन कृतिका कामरा के नामों की चर्चा है। यह सभी कलाकार पलामू में अगले 20 दिनों तक चलने वाले फिल्म की शूटिंग के लिए पलामू पहुंच रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पलामू के अलग-अलग लोकेशन पर इसे फिल्माया जा रहा है, जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ भी उमड़ रही है।
मुम्बई की फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरीटेलर की पूरी यूनिट इसे पूरा करने में लगी है। फिल्म का नाम है बिहार डायरीज जो एक वेब सीरीज है। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। मशहूर क्रिकेटर एमएस धोनी, ए अनटोल्ड स्टोरी फेम नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है कि यह फिल्म बिहार के चर्चित आईपीएस रहे अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज पर बन रही है, जो बिहार के अपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
वर्ष 2018 में जब एसपी अमित लोढ़ा की पुस्तक बिहार डायरीज मार्केट में आई थी, उसी समय से ये कहानी चर्चा में थी, जिसने कई बॉलीवुड फिल्म मेकर को अपनी ओर आकर्षित किया था। बहरहाल, नीरज पांडे ने इस पर काम शुरू कर दिया है । फिल्म पलामू के अलावा हजारीबाग देवघर रांची में भी होगी। फिलहाल, पलामू मुख्यालय मेदनीनगर का समाहरणालय कैंपस माटी कला बोर्ड का ऑफिस समेत लेस्लीगंज चैनपुर के अलावा अन्य कई जगहों पर अगले 20 दिनों तक इसकी शूटिंग चलेगी। इसमें पलामू कई स्थानीय कलाकार भी फ़िल्म का हिस्सा बन रहे हैं।