रांची: फल मंडी में आग लगने से कई दुकानें राख
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: शहर के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के अंतर्गत फल मंडी में रविवार को आग लगने से छह से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।