रांची: तुपुदाना के ब्लू वाटर प्वाइंट जलाशय में डूबे युवक का शव बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के तुपुदाना इलाके के बालसिरिग पहाड़ स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट के नाम से चर्चित जलाशय में डूबे युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन काफी मशक्कत के बाद निकाला। घंटों मशक्कत करने के बाद टीम ने उसे बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि 17 वर्षीय नीरज तिर्की बुधवार को जलाशय में डूब गया था। तुपुदाना इलाके के शतरंजी का रहने वाला नीरज पांच अन्य दोस्तों के साथ वहां गया था। एक दोस्त अंशुल तिर्की के साथ नहाने के लिए पानी में उतरा तो गहरे पानी में चलता चला गया। उसे बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं। जलाशय की गहराई 150 फीट से ज्यादा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुपुदाना थाने की पुलिस पहुंची। एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने ऑक्सीजन की कमी बताकर गुरुवार को खोजबीन करने की बात कही थी। नीरज के साथ ब्लू प्वाइंट जलाशय में साथ गए अंशुल तिर्की ने पुलिस को बताया था कि छह दोस्तों में केवल अंशुल तिर्की को ही तैरना आता था जो नहाने के लिए पानी में उतरा। उसके पीछे से नीरज भी उतर गया। गहरे पानी में जब वह डूबने लगा तो अंशुल तिर्की ने हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ छूटता चला गया और नीरज गहरे पानी में डूब गया।
सबकुछ देख रहे दोस्तों ने काफी शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे और बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह डूब चुका था। मनन विद्या स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फिलहाल वह पढ़ाई के सिलसिले में मोरहाबादी स्थित अपने बड़े पिताजी के घर में रहता था। उसके पिता नारो तिर्की की दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज मोरहाबादी स्थित अपने बड़े पापा के घर से शतरंजी स्थित मूल आवास दादी घर जाने की बात कह निकला था। लेकिन घर न जाकर वह दोस्तों के साथ ब्लू प्वाइंट के लिए निकल गया। उसके साथ सिंह मोड़ निवासी अमन पाठक, तुपुदाना सरना टोली निवासी संगम लकड़ा, सिंह मोड़ निवासी रोहित सुनवर, भवानीपुर तुपुदाना निवासी नीलेश थे।
Share This Article