रांची बंद का अब तक कोई असर नहीं
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ शनिवार को बुलाए गए रांची बंद का अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है। अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक, डोरंडा चौक सहित अन्य जगह पर अन्य दिनों की तरह सड़कों पर वाहन चल रहे हैं। दुकानें भी खुली हुई है। अब तक किसी भी बंद समर्थक का सड़क पर उतरने की सूचना नहीं है। सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची के सभी चौक चौराहा पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसपी अनीश गुप्ता सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए रांची शहर पर निगरानी रखी जा रही है।