रामगढ़ में पिछले 8 घंटे से हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट

City Post Live
रामगढ़ में पिछले 8 घंटे से हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट

 

सिटी पोस्ट लाइव,  रामगढ़: रामगढ़ में पिछले 8 घंटे से हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 6 बजे भी तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अचानक हुई बारिश की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं। हर चौक चौराहे पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गए। शहर के न्यू बस स्टैंड, ट्रैकर स्टैंड, गोल पार्क, झंडा चौक, नई सराय चौक, पटेल चौक, टायर मोड, ब्रिगेडियर पूरी पार्क आदि स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर लोगों को सहारा दिया है। हालांकि रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है, ताकि शहर में आने वाले यात्रियों को ठंड से बचने में सहयोग मिल सके। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में भी अलाव का इंतजाम करने का निर्देश अंचलाधिकारी और कर्मचारी को दिया है। पतरातू और भुरकुंडा में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। रजरप्पा में भी आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए अलाव का इंतजाम किया गया है। रजरप्पा मंदिर परिसर जंगली क्षेत्र में है, इसलिए वहां चल रही शीतलहर से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Share This Article