रामविलास पासवान ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से यहां मंगलवार को बिहार के पिरपैती विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास पासवान ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को पासवान ने कोरोना संक्रमण के दौर में सर्वप्रथम श्रमिकों को विमान एवं ट्रेन द्वारा विभिन्न राज्यों से झारखण्ड लाने के लिए किये गए कार्य की प्रशंसा की एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा श्रमिकों को सम्मान पूर्वक सुरक्षित लाना उनका दायित्व था। श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।