रजहरा पंचायत के लोगों को उपलब्ध होगा फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजलः डॉ. शांतनु
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पलामू के उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने रविवार को लेस्लीगंज प्रखंड की रजहरा पंचायत में फ्लोराइड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए उसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि फ्लोराइड युक्त पानी लोगों में कई रोगों को जन्म देता है। इस प्लांट के लगने से रजहरा के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा। उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से पावर ग्रिड से धनगांव तक पथ निर्माण कराने, विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से स्वरोजगार के लिए 100 समूह गठित कर बकरी पालन, पंचायत के सभी ग्रामों और टोलों में फ्लोराइड जल का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि फ्लोराइड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्राक्कलन तैयार कर एक सप्ताह के अंदर जिला योजना कार्यालय, पलामू में समर्पित करें ताकि विशेष केंद्रीय सहायता योजना से उक्त योजना की स्वीकृति प्रदान की जा सकें। इसके अलावा उपायुक्त ने रजहरा में 25 फरवरी को राजस्व शिविर 26 फरवरी को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शिविर लगाने के का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी और रजहरा पंचायत के मुखिया को 28 फरवरी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को राशि भुगतान करने को कहा। इस मौके पर निदेशक एनईपी हैदर अली, 20 सूत्री सदस्य चतुर्गुण राम, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, चतरा, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, एडीएफ रोमिल रवि आदि उपस्थित थे।