राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने सांसद निधि से दिया 60 लाख

City Post Live

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने सांसद निधि से  दिया 60 लाख

सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज तथा पाकुड़ जिले के लिए के उपायुक्त को पत्र लिखकर कोरोना वायरससंक्रमण से बचाव को लेकर 60 लाख रुपए अपने सांसद निधि से निर्गत किया है। राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा अपने राजमहल संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए कोरोना जैसी महामारी से बचाव एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था हेतु साहिबगंज जिला 30 लाख तथा पाकुड़ जिला को 30 लाखकुल 60 लाख की राशि निर्गत करने की अनुशंसा की है। कोरोना वायरस के लिए उपकरण दस्ताने, सैनिटाइजर, वेंटीलेटर,आइसोलेशन, क्वारन्टीन वार्ड की स्थापनामें उपकरण की खरीदारी हो सके। सांसद  हांसदा ने  कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में सभी देशवासियों को संयम से काम लेनाचाहिए तथा सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें।

 

Share This Article