राफेल पर झूठ के लिए जनता से माफी मांगें राहुल गांधी : जयराम विप्लव
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफ़ेल डील पर दायर सभी पुनर्विचार याचिकाओं को ख़ारिज करना, साबित करता है कि देश का चौकीदार प्योर है। राहुल गांधी ने अदालत से तो चौकीदार चोर है बोलने के लिए लिखित माफ़ी माँग ली लेकिन जनता के बीच सार्वजनिक रूप से माफ़ी कब माँगेंगे? उक्त बातें राफ़ेल पर फ़ैसले के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव ने कही।
विप्लव ने कहा कि देश की सबसेपुरानी पार्टी के मुखिया का झूठा चरित्र देश के सामने आ गया है । राहुल गांधी को यदि जनता के बीच में रहना है तो जनता से झूठ बोल के गुमराह करने के लिए तुरंत माफ़ी माँगें। देश की जनता जानना चाहती है कि वे कौन सी ताकतें राहुल गाँधी के पीछे खड़ी थी जिसके कारण राफेल डील के खिलाफ झूठा अभियान चलाया जा रहा था? उन्होंने कहा कि राफेल डील के खिलाफ राहुल गाँधी का पूरा अभियान कई संशय से घिरा हुआ है।
इससे यह स्पष्ट निष्कर्ष निकलता है कि जो लोग कॉन्ट्रैक्ट में सफ़ल नहीं हुए, उन्होंने ही एक साजिश के तहत इस डील में अड़ंगा डालने की कोशिश की, वैसे भी डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट में सब-कॉन्ट्रैक्ट लेने का कांग्रेस का इतिहास रहा है। स्पष्ट है कि कांग्रेस के राफेल विरोध के पीछे एक सोची-समझी साजिश थी। विप्लव ने कहा की देश की सबसेपुरानी पार्टी के मुखिया का झूठा चरित्र देश के सामने आ गया है । राहुल गांधी को यदि जनता के बीच में रहना है तो जनता से झूठ बोलके गुमराह करने के लिए तुरंत माफ़ी माँगें ।
बता दें उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने गुरुवार को राफेल सौदे पर सुनवाई की. पीठ ने कहा कि इस मामले में अलग से जांच की जरूरत नहीं है. बताते चलें पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. उसके बाद याचिकाकर्ताओं ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी. अब उस मामले में भी सीजेआई की बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है. इसके साथ ही राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने को कहा गया है.