प्रकृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो आज हर कोई पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण एवं नष्ट होते वृक्षों से चिंतित हैं। ऐसे में मधुबनी जिले के जयनगर शहर के बाबा पोखर के प्रांगण में प्रकृति के संरक्षण एवं मृदा संरक्षण हेतु लगभग 11 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर मिथिला के संस्कृति में जुडशीतल के पावन अवसर पर जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी, जयनगर बस्ती मुखिया ममता सिंह, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, मुखिया पति अनिल सिंह, समाजसेवी विवेक ठाकुर, अधिवक्ता सुमन सिंह, वकील बैठा, वार्ड सदस्य पप्पू मंडल, रामकुमार सिंह, मो० हबीब एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में पर्यावरण को बचाने हेतु किया गया वृक्षारोपण।

इस मौके पर जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी ने बताया कि हमलोग मिथिला में हैं, और जुडशीतल मिथिलांचल का महान पावन पर्व है। इस दिन हमलोग सब कुछ शीतल खाते हैं, ओर शीतल से मन प्रफुल्लित रहता है। वैसे ही आज पेड़ जो हमें शीतलता देते हैं, उसके संरक्षण और शीतलता पाने के लिए हमलोगों ने वृक्षारोपण कार्य किया है। वहीं, मुखिया ममता सिंह ने बताया कि जुडशीतल शीतलता का लोक आस्था का महान पावन है, अतः आज हमलोगों ने वृक्षारोपण किया है, जो पेड़ हमें शीतलता प्रदान करेंगें।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article