जनसेवा और विकास कार्य रही प्राथमिकता : शिक्षा मंत्री

City Post Live

जनसेवा और विकास कार्य रही प्राथमिकता : शिक्षा मंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड स्थित बरियारडीह वन परिसर में शुक्रवार को भाजपा द्वारा एक दिवसीय बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री डॉ. नीरा यादव उपस्थित थी। इस मौके पर नीरा यादव ने कहा कि सरकार ने अपने चार वर्ष पूरे कर लिये हैं, बाकी बचे कार्यकाल में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि हर अभिभावक को अपनी बच्चियों को भी जरूर शिक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बिरेन्द्र सिंह, मकसूद आलम, बंशी राम, प्रभाकर यादव, देवनारायण मोदी, बीरेंद्र यादव, नितेश चन्द्रवंशी समेत कई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संगठन की मजबूती के साथ- साथ आने वाले 2019 के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।

Share This Article