जनजातीय बच्चे-बच्चियों को प्लेटफॉर्म देना संगठन की प्राथमिकता : सचिव

City Post Live

जनजातीय बच्चे-बच्चियों को प्लेटफॉर्म देना संगठन की प्राथमिकता : सचिव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड आई.ए.एस.ऑफिसर्स  वाइब्स एसोसिएशन (जेसोवा) की सचिव श्रीमती रिचा संचिता  के नेतृत्व में आज जेसोवा द्वारा खूंटी में दो जनजातीय पुस्तकालय की शुरुआत की गई.  इस अवसर पर जेसोवा की सचिव श्रीमती रिचा संचिता ने कहा कि जेसोवा राज्य में शिक्षित समाज के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. आज खूंटी में दो जनजातीय पुस्तकालय की शुरुआत की जा रही है. खूंटी में पुस्तकालय स्थापित होने से खूंटी जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के अध्ययनरत बच्चे-बच्चियां अब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी गुणवत्तापूर्ण तरीके से कर सकेंगे.  उन्होंने कहा कि जनजातीय बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस जरूरत है कि इन्हें एक प्लेटफार्म दिया जाए जहां से ये अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें. जेसोवा समाज हित में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था बने यह संस्थान की प्राथमिकता है. आने वाले समय में यह संस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ प्रयास करेगी. ज्ञात हो कि जेसोवा की सचिव श्रीमती संचिता और डॉ नमिता सिंह के संज्ञान में यह बात आयी थी कि कुछ सुदूरवर्ती ग्रामीण छात्र स्वयं अपने प्रयास से पुस्तकालय के स्थापना के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस पर पहल करते हुए जेसोवा की टीम  सहयोग के लिए आगे आई और खूँटी स्थित बिरसा जयपाल रामदयाल मुंडा पुस्तकालय और बिरसा कॉलेज महिला छात्रावास में तीन सौ पुस्तके, चार कंप्यूटर, दो इनवर्टर और बैटरी, कंप्यूटर टेबल, कुर्सियाँ इत्यादि पढ़ाई सामग्री इन बच्चों को उपहार स्वरूप उपलब्ध कराया. जेसोवा की टीम ने अध्ययन के लिए उत्साहित बच्चों के साथ  आत्मीयता से बातचीत की और उनके बीच अनेक ऊर्जावान बातों को साझा किया। श्रीमती रिचा संचिता ने बच्चों का सामाजिक दायित्व, शिक्षा का महत्व विकसित समाज के निर्माण में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डाला. बच्चों को उनके सफल जीवन के लिए अनेक शुभकामनाएँ दी. मौक़े पर उपस्थित खूँटी डीडीसी श्रीमती अंजलि यादव ने बच्चों को हर सम्भव सहयोग करने का  आश्वासन दिया. इस अवसर पर जेसोवा की ओर से श्रीमती रिचा संचिता, श्रीमती मिली सरकार, श्रीमती मनु झा श्रीमती स्टेफी टेरेसा मुर्मू, श्रीमती सरिता पांडे, श्रीमती मोना तिवारी  सहित बड़ी संख्या में के अध्ययनरत बच्चे बच्चियां एवं कई गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Share This Article