बेगूसराय : दवा दूकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालकर विरोध जताया

City Post Live - Desk

बेगूसराय : दवा दूकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालकर विरोध जताया

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय में केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले दवा दूकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालकर विरोध जताया। जुलूस शहर भर में भ्रमण करने के बाद दवा दुकानदार डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। के बैनर तले दवा दूकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालकर विरोध जताया। जुलूस शहर भर में भ्रमण करने के बाद दवा दुकानदार डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पूरे जिले के सैकड़ों दवा दुकानदारों ने जुलूस निकाला था।

दवा दुकानदारों का कहना है कि बिहार में 50,000 से ज्यादा दवा की दुकानें हैं लेकिन 5000 ही फार्मासिस्ट उपलब्ध हैं, ऐसे में औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा जारी अनुज्ञप्ति के तुलना में फार्मासिस्ट बहुत कम है ऐसे में कानून का पालन करना संभव नहीं है। हाल के दिनों में केमिस्ट दुकानदारों को प्रताड़ित एवं शोषण किया जाता है। फार्मासिस्ट के नाम पर दुकानदारों का शोषण और प्रताड़ना को बंद कर बिना फार्मासिस्ट के ही दुकान चलाने की अनुमति दी जाए। क्योंकि बिहार में फार्मासिस्ट की कमी है लेकिन सरकारी आदेश के तहत हर दुकान में फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है, लेकिन फार्मासिस्ट नहीं होने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जुलूस के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article