भारत सरकार के द्वारा लाए गए सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज का जुलूस

City Post Live
भारत सरकार के द्वारा लाए गए सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज का जुलूस
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: भारत सरकार के द्वारा लाए गए सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज मुखर होकर सामने आया है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने रामगढ़ शहर के गोलपार मस्जिद से थाना चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला। यह प्रतिरोध मार्च आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाला गया। इस मार्च में शामिल लोगों ने सीधे तौर पर गृहमंत्री अमित शाह पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि एक धर्म विशेष को लेकर पार्टी पूरे देश में नकारात्मक संदेश दे रही है। सरकार के तानाशाही रवैये को मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। मार्च में भाकपा के रामगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद सिंह, जफर अहमद कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, रईस खान, आजम अंसारी, लल्लू अंसारी सहित कई लोग शामिल थे।
Share This Article