प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन 12 मई को करायेगा स्काॅलर चैम्पियनशिप कॉम्पिटिशन
सिटी पोस्ट लाइव : प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के तत्वधान में रविवार 12 मई को रोहतास जिले के निजी विद्यालयों में छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें अव्वल छात्रों को 24,000 रुपए की छात्रवृतियाँ कंगारू कम्पनी के सहयोग से दी जाएगी। प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन एवं कंगारू कम्पनी के साझेदारी से पूरे विश्व के 76 देशों में छात्रवृति प्रतियोगिता का आयोजन के साथ देश के कोने कोने में भी किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाएल अहमद ने प्रदेश महामंत्री डॉ. एस.पी.वर्मा एवं रोहतास ज़िलाध्यक्ष रोहित वर्मा को रोहतास जिले के 19 प्रखंडो में संचालित निजी विद्यालयों में यह छात्रवृति प्रतियोगिता करवाने का प्रभार दिया है। डॉ. एस.पी.वर्मा ने बताया की इस छात्रवृति प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा एवं जो प्रतिभागी विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे उन्हें 24,000 रुपए की छात्रवृतियाँ प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड में निजी विद्यालय संचालकों से सम्पर्क कर छात्रवृत्ति की परीक्षा हेतु फ़ॉर्म भरवाने में जुट गए हैं। उम्मीद की जा रही है की पूरे रोहतास जिले से 10,000 से ज़्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।
प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के ज़िलाध्यक्ष रोहित वर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवहा, सचिव संग्राम कांत, महामंत्री समरेंद्र कुमार (समीर), सुनील कुमार,ज़िला संयोजक धीरेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश,सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल, सचिव धनंजय सिंह कोषाध्यक्ष ताैकिर आलम, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सचिव अनिल शर्मा ,प्रशांत सिंह, दीप नारायण पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद, नासरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, सत्यनारायण सिंह, सोनू आनंद, कपिल मुनिसिंह, करहगर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, दिनारा प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिता कुमारी, सचिव मेहताब आलम, दावथ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार , सूर्यपूर प्रखंड अध्यक्ष शिव्यश पाल, चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी , शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन राय,अकोढ़ी गोला प्रखंड अध्यक्ष बिनायक सिंह सहित जीएनपीएस विद्यालय के संचालक हरिपर्पन शर्मा, टैलेंट स्कूल के संचालक जयशंकर प्रसाद, हरिओम कान्वेंट स्कूल के संचालक राजेश कुमार निजी विद्यालय के संचालकों का मनोबल बढ़ाने के साथ मैथ्स स्काॅलर चैम्पियनशिप कम्पीटिशन को सफल बनाने में जोर शोर से लग गए हैं।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट