बढ़ी हुई फीस न देने पर बच्चों को हरासमेंट कर रहे हैं प्राइवेट स्कूल: अजय राय

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल प्रबंधकों पर गैरकानूनी फीस को लेकर छात्र व अभिभावकों को हरासमेंट करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने इसकी शिकायत चेयरमैन राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से करते हुए दोषी स्कूलों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण व अधिकार आयोग की गाइडलाइन में कहा गया है कि फीस को लेकर बच्चों को हरासेटमेंट करना, उनकी ऑनलाइन क्लास रोकना, परीक्षा में न बैठने देना, प्रमोट न करना और गैरकानूनी फीस वसूलना एक कानूनन अपराध है।
अजय राय का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक इन गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि  रांची सहित राज्य के कई जिलों के पेरेंट्स ने एसोसिएशन के पास शिकायत कर बताया है कि स्कूल प्रबंधक अपने स्टाफ से फोन कराकर, नोटिस व मैसेज भेजकर बड़ी हुई ट्यूशन फीस, एनुअल चार्ज व अन्य मदो में फीस मांग रहे हैं। यह गैर कानूनी फीस जमा ना करने पर उनके बच्चों को हरासमेंट किया जा रहा है। स्कूल में नहीं बैठने दिया जा रहा है।
उन्हें परीक्षा एडमिट कार्ड नही दिया जा रहा है और अगली कक्षा में प्रमोट न करने की धमकी दी जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने  शिक्षा विभाग के आदेश के तहत ऑन लाइन की ट्यूशन फीस जमा करा दी है। लेकिन स्कूल प्रबंधक इसके अलावा अब बढ़ी हुई  ट्यूशन फीस व अन्य मद में  राशि व एनुअल चार्ज मांग रहे हैं जिसका वह विरोध कर रहे हैं।
Share This Article