मुआवजा राशि हड़पने का आरोपित शिवलाल किस्कू को भेजा गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मुआवजा राशि हड़पने का आरोपित शिवलाल किस्कू उर्फ निबूलाल किस्कू को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा गांव के शिवलाल उर्फ निबूलाल किस्कू को सोमवार की देर शाम पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। निबूलाल किस्कू पर कोल परियोजना में जमीन अधिग्रहण के एवज में मिली 23 लाख की मुआवजा राशि फर्जी रैयत बनाकर हड़पने का आरोप है। `हिन्दुस्थान समाचार’ ने प्रमुखता से इसे उछाला था। हालाँकि पुलिस ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद दो महीने पूर्व ही उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। सोमवार को ग्रामीणों ने उसे गाँव में ही पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में पेनम कोल माइंस कंपनी के पूर्व अधिकारी भी विगत छह महीने से जेल में बंद हैं। भी विगत छह महीने से जेल में बंद हैं। उसी मामले में संलिप्तता के आरोप में शिवलाल उर्फ निबूलाल किस्कू भी नामजद आरोपित है। आरोप है कि इस मद में जेम्स मुरमू व उसके सहयोगियों ने मिलकर फर्जी निवास प्रमाणपत्र के आधार पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है।