“सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिवस : रघुवर दास

City Post Live
“सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिवस : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भारत गणराज्य के जन-जन की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 से 20 सितम्बर तक ‘सेवा सप्ताह’ मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह के दौरान एक व्यापक जन जागरुकता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ पर चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन’ के संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। साथ ही इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने में सरकार की मदद करें। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है।
Share This Article