सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में तकनीक आधारित झारखंड के ‘आजीविका फ़ार्म फ्रेश मोबाइल एप्प से ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़िक्र किया। प्रधानमंत्री ने मोबाइल एप्प बनाकर सब्जियों की ऑनलाइन मार्केटिंग के कार्य की सराहना और महिलाओं के हेल्फ हेल्प ग्रुप के इस आइडिया को काफी पॉपुलर बताया। प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात 2.0 कार्यक्रम की 17वीं कड़ी में कहा कि लॉकडाउन के दौरान टेक्नोलॉजी आधारित सर्विस डिलिवरी के कई प्रयोग देश में हुए हैं और अब ऐसा नहीं रहा कि बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक कंपनियां ही यह कर सकती हैं। उन्होंने ने कहा कि ये काम झारखंड में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप ने भी कर दिखाया है।
इन महिलाओं ने किसानों के खेतों से सब्जियां और फल लिये और सीधे, घरों तक पहुंचाये। इन महिलाओं ने आजीविका फर्म फ्रेश नामक से एक एप बनवाया, जिसके जरिये लोग आसानी से सब्जियां मंगा सकते हैं। इस पूरे प्रयास से किसानों को अपनी सब्जियां और फलों के अच्छे दाम मिले और लोगों को भी फ्रेश सब्जियां मिलती रही। वहां आजीविका फर्म फ्रेश एप का आइडिया बहुत पॉपुलर हो रहा है। लॉकडाउन में इन्होंने 50 लाख रुपये से भी ज्यादा के फल-सब्जियां लोगों तक पहुंचायी है।