बेगूसराय : मिशन इंद्रधनुष के तहत सघन टीकाकरण को सफल बनाने की तैयारी शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई, मिशन इंद्रधनुष के तहत सघन टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मिशन को अपने मुकाम तक पहुँचाने के लिये अधिकारियों और कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी हरेराम कुमार और सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.
प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कार्यशाला में आये प्रतिभागियों को बताया कि यह टीका सात तरह की बीमारियों डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, टिटनेस, यक्ष्मा, पोलियो और खसरा से मुक्ति के लिए दी जाती है. जिले में सात दिनों तक चलने वाली इस टीकाकरण अभियान में जन्म से दो वर्ष के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि पिछली बार मात्र 77 प्रतिशत उपलब्धि मिली थी, लेकिन इसबार लक्ष्य का कम से कम 90 प्रतिशत बच्चों को ठीक लगाया जाएगा.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट