सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी फिर से शुरू हो गई है। डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन का प्रोजेक्ट दो साल पहले तैयार किया गया था। लेकिन, ट्रेन के संचालन की तारीख तय न हो पाने से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच दो डबल डेकर ट्रेन चलती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दो साल पहले तैयार किया था। डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन के लिए फिजिबिलिटी जांची गई और रूट चेक किया गया।
कई स्टेशनों को डबल डेकर एक्सप्रेस के रूट से जोड़ा गया। रेलवे प्रशासन ने डबल डेकर एक्सप्रेस का शेड्यूल भी जारी कर दिया था। ट्रेन को सुबह लखनऊ जंक्शन से चलकर रात में जयपुर पहुंचना था। लेकिन, ट्रेन के शुरू करने की तारीख तय नहीं हो पाई। इसलिए लखनऊ से जयपुर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से अधिक ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबल डेकर एक्सप्रेस को कागजों से निकाल कर रूट पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से जयपुर के बीच सीधी डबल डेकर एक्सप्रेस के संचालन के लिए अब फिजिबिलिटी की जांच फिर से की जाएगी। इस ट्रेन के संचालन के लिए जल्द ही एक टीम बनाई जाएगी। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गत दिनों पहले राजधानी से यात्रियों की सुविधा के लिए कई और ट्रेनों के संचालन पर जोर दिया था। अब लगता है कि लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों में एक नाम डबल डेकर एक्सप्रेस का भी शामिल हो गया है।
Comments are closed.