पटना केे छात्र सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए कर रहे हैं सूक्ष्मास का इस्तेमाल
सिटी पोस्ट लाइव : सूक्ष्मास एक अग्रणी लर्निंग प्लेटफाॅर्म है जो लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए गेमिफिकेशन और आॅनलाईन चर्चा का इस्तेमाल करता है, यह प्लेटफाॅर्म पटना के छात्रों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। बड़ी संख्या में पटना के छात्र आईएएस, पीसीएस एवं अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सूक्ष्मास का इस्तेमाल कर रहे हैं, इन छात्रों की संख्या पिछले साल के दौरान 1200 से बढ़कर 3000 हो गई है। यह सर्वविदित है कि बड़ी संख्या में पटना के छात्र आईएएस, पीसीएस एवं अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं, ऐसे में सूक्ष्मास का इस्तेमाल करने वाले छात्रों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है।
पारम्परिक लर्निंग जो बेहद सुस्त और अनुत्पादक होती है, उसके विपरीत सूक्ष्मास का प्लेटफाॅर्म बेहद रोचक, गतिशील है तथा लर्निंग के बेहतरीन परिणाम देता है। आज बड़ी संख्या में पटना के छात्र सूक्ष्मास पर लाॅगइन कर रहे हैं। छात्र सूक्ष्मास के प्लेटफाॅर्म पर वे सवाल पोस्ट करते हें, जिन्हें वे खुद आसानी से हल नहीं कर पाते और उन्हें इन सवालों का जवाब बड़ी आसानी से मिल जाता है। हालांकि सूक्ष्मास सिर्फ छात्रों तक ही सीमित नहीं है, अध्यापक भी इस प्लेेटफाॅर्म के ज़रिए मुश्किल सवालों केे जवाब पा सकते हैं। जिस तरह सोशल मीडिया युवाओं को लुभाती है, उसी तरह सूक्ष्मास रोज़ाना हज़ारों छात्रों को आकर्षित कर उनके लिए लर्निंग को आसान एवं रोचक बना रहा है।
सूक्ष्मास का एक फायदा यह है कि पटना में हिंदी भाषा में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं। हाल ही में आईएएस, पीसीएस और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके पास हिंदी भाषा में पढ़ने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नहीं थी। लेकिन सूक्ष्मास का प्लेटफाॅर्म हिंदी भाषा में भी व्यापक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है। इस तरह सूक्ष्मास छात्रों को महंगे कोचिंग सेंटर के खर्च से बचाता है। यह एक ऐसा किफ़ायती प्लेटफाॅर्म है जो पटना के छात्रों को कोचिंग सेंटर से भी बेहतर परिणाम दे रहा है।
पटना में सूक्ष्मास की बढ़ती लोकप्रियता पर बात करते हुए श्री कमलेश जंग बहादुर सिंह, संस्थापक, सूक्ष्मास ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे प्लेटफाॅर्म का निर्माण करना चाहते थे जो छात्रों को लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करे। मेरा मानना है कि हम अपने इस प्रयास में सफल रहे हैं, यह हमारी सफलता का प्रमाण है कि पटना में हज़ारों नए उपयोगकर्ता सूक्ष्मास के माध्यम से अपने सवालों को हल करते हैं। हमने न केवल छात्रों के लिए लर्निंग को रोचक बनाया है बल्कि अध्यापकों को भी अनूठा अनुभव प्रदान किया है। छात्र सूक्ष्मास को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया की तरह यह बेहद रोचक है और उनका समय बर्बाद किए बिना अध्ययन को बेहद उत्पादक बना देता है।’’
सूक्ष्मास के बारे में
सूक्ष्मास सोशल मीडिया और शिक्षा का अनूठा संयोजन है जो अध्यन को सोशल मीडिया की तरह रोचक और मज़ेदार बना देता है। यह शिक्षा के लिए केन्द्रीकृत प्लेटफाॅर्म है जहां छात्र अपने विचारों को साझा कर सकते हैं, सवालों के जवाब पा सकते हैं, अपनी पढ़ाई के लिए नोट्स पा सकते हैं। सूक्ष्मास ऐसा प्लेटफाॅर्म है जो पूरे शिक्षा उद्योग को एकजुट करता है, जहां शिक्षा का हर अवयव दूसरे अवयव के साथ जुड़ा है। यह मंच सुनिश्चित करता है कि छात्र सिर्फ परीक्षा को पास करने के इरादे से नहीं बल्कि वास्तव में सीखने के इरादे से पढ़ें। सूक्ष्मा सुनिश्चित करता है कि छात्र परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले पढ़ने के बजाए, पूरे अकादमिक वर्ष के दौरान नियमित रूप से पढ़ाई करें।