बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करें : मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रावण कृष्ण पंचमी तिथि पर पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए उमड़ आने वाले शिव भक्त कांवरियों का हार्दिक अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करें … उनके दुख दर्द दूर करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला पर हमारी नज़र बनी हुई है। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त बेला 3:40 बजे से जलार्पण शुरू है। देवघर में कुमैठा आगे तक रुट लाइन चली गयी है। देवघर के डीसी और एस पी सुबह से रुट लाइन पर जमे हुए हैं। वसुकिनाथधाम में भी सुबह 3:20 बजे से डीसी एसपी की निगहबानी में लगातार जलार्पण हो रहा है।