प्रशांत झा की अदालत ने बंधु तिर्की की जमानत याचिका को किया खारिज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: एसीबी की प्रशांत झा की अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की जमानत याचिका खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की 34 वें नेशनल गेम घोटाले में आरोपी है। चार सितंबर को एसीबी की टीम ने बंधु तिर्की को रांची सिविल कोर्ट के समीप से गिरफ्तार किया था। तिर्की की केस डायरी हाई कोर्ट ने मांगी थी। तिर्की की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एके चौधरी की अदालत ने एसीबी को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया था। मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कर रहा है। इस मामले में एसीबी ने बंधु तिर्की, राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष आरके आनंद एवं अन्य पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की है।