तेज आंधी के साथ हुई बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज दोपहर बाद जमकर तेज आंधी के साथ हुई बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी। वहीं इस दौरान वज्रपात की घटना में रातु प्रखंड के सुंडिल पंचायत की मुखिया सिबरिया केरकेट्टा की मौत हो गयी। बताया जाता कि मुखिया कपड़ा धोने नदी गयी थी,उसी समय अचानक हुए वज्रपात की चपेट में गंभीर रूप से झुलस गई थी,बाद में उनकी मौत हो गयी।
इधर, राजधानी रांची में दोपहर बाद हुई बरसात से अधिकाँश इलाका जल थल हो गया । घने काले बादलों के कारण दिन के समय ही कुछ देर अँधेरा छाने से रात की अनुभूति होने लगी ।राजधानी में इस दौरान तेज़ हवाएं भी चली और आसमान से छिट पुट ओले भी पड़े । मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में सर्वाधिक 43 दशमलव 2 मिलीमीटर वर्षा बोकारो में दर्ज हुई है । विभाग ने तीन मई तक के लिए जो अपना पूर्वानुमान बताया है उसके अनुसार उत्तर पश्चिमी झारखंड के जिलों, पलामू , गढ़वा , लातेहार , लोहरदगा , चतरा और कोडरमा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हलके से माध्यम दर्जे की बारिश का यह सिलसिला तीन मई तक चलता रहेगा । इन इलाकों के वास्ते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है । इधर, अचानक मौसम ने करवट ली और हजारीबाग जिला में भी काफी तेज हवा के साथ जम कर ओलावृष्टि हुई।तेज हवा के कारण सिंदूर और डेमोटांड़ के बीच गुरुवाटांड के जंगल में 7 पोल की तार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यही पोल तार से बड़कागांव फीडर को लाइन सप्लाई करता था।इसके वजह से बड़ाकागांव केरेडारी कि बिजली बधित हो गई है। बिजली के जानकारों की माने तो अगले 24 घंटे तक बड़कागांव प्रखंड की बिजली बाधित रहेगी।