छात्रा की हुई निर्मम हत्या के बाद पुलिस की टीम सिर की तलाश में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के रांची के बुंडू में छात्रा की हुई निर्मम हत्या के बाद पुलिस की टीम उसके सिर की तलाश में जुट गयी है। बुधवार को सुबह एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर सिर की तलाश की जा रही है। लेकिन अबतक छात्रा का सिर बरामद नहीं हुआ है। बुंडू डीएसपी अशोक रविदास ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा के सिर की तलाश जारी है। गौरतलब है कि बुंडू के कराम्बू गांव से पुलिस ने छात्रा सिर का कटा हुआ शव मंगलवार देर रात बरामद किया था। आशंका जतायी जा रही है कि कराम्बू गांव में सातवीं कक्षा की छात्रा का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी। इसके बाद अपराधियों ने छात्रा के सिर काट लिया और अपने साथ ले गये। बताया जाता है कि छात्रा बड़ी बहन के साथ खेत गयी थी। शाम होने पर उसकी बहन ने उसे बैल लेकर जाने को कहा। इस दौरान रास्ते में अपराधियों ने उसकी तेजधारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। अपराधी इतने बेहरम थे कि बैल पर भी वार कर उसे भी जख्मी कर दिया।