पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश मिले: डीजीपी

City Post Live

पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश मिले: डीजीपी 

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे ने पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश  सुविधा पुनः बहाल करने को लेकर विभाग को अनुशंसा भेजी है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेज दिया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि झारखंड पुलिस के निरीक्षक से चतुर्थवर्गीय कर्मी की कठिन सेवाओं के एवज में वर्ष में 1 माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है । साथ ही इस सुविधा का उपयोग करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को पूर्व से देय क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को समाप्त किया गया है।
झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा पुलिसकर्मियों की क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा को पुनः अनुमान्य किए जाने का अनुरोध किया है। जिसके बाद डीजीपी ने विषय की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि हस्तक नियम- 784 में वर्णित प्रावधान के तहत पुलिस कर्मियों को पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के लिए कार्यों के दौरान कर्तव्य करने के लिए प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 21 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश देय है।
उल्लेखनीय है कि रघुवर सरकार ने पुलिस कर्मियों को 1 माह का अतिरिक्त वेतन देने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत एक माह का वेतन लेने वाले पुलिसकर्मी क्षतिपूर्ति अवकाश नहीं ले सकते हैं ।डीजीपी की अनुशंसा के बाद पुलिसकर्मियों की नई उम्मीद जगी है कि 13 माह के वेतन के साथ, पुलिस कर्मियों की परेशानी को देखते हुए सरकार अवकाश देने को लेकर भी सकारात्मक निर्णय लेगी। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश देने की विभाग को  अनुशंसा भेजी ।

 

Share This Article