सिटी पोस्ट लाइव: 21 अक्टूबर को झारखंड के वीर शहिद जवानो को नमन किया गया. पुलिस मेमोरियल डे पुरे भारत में 1959 से ही मनाया जाता है. इसी क्रम में झारखंड के डीजीपी (DGP) एमबी राव और कई आला अधिकारियों ने ज़ैप ऑन ग्राउंड में शहीद जवानों को नमन किया.
इस दौरान झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने कहा कि जो शहीद जवान हैं उनके परिवार के लिए पुलिस हमेशा खड़ी रहती है और यह पुरे 10 दिनों के लिए मनाया जाता है. इस दिन के उपलक्ष में एग्ज़्हिबिशन और डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही उनका कहना था कि पुलिस से अगर कोई गलती होती है तो आलोचनाएं की जाती है लेकिन पुलिस कुछ बेहतर करती है तो उन्हें निश्चित रूप से धन्यवाद करें और सराहना भी दें ताकि पुलिस और अच्छे से अच्छे काम करने की ओर अग्रसरित हो.
पुलिस आम लोगों की सेवा में ही शहीद होते हैं इसलिए उनका सम्मान करें. पुलिस डे आज से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा. 31 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल डे मनाया जाएगा.