बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, 157 इंस्पेक्टर और 125 सब इंस्पेक्टर का तबादला

City Post Live - Desk

बिहार में पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, 157 इंस्पेक्टर और 125 सब इंस्पेक्टर का तबादला

सिटी पोस्ट लाइवः पुलिस महकमे में फिर बड़े फेर बदल की खबर सामने आ रही है। बिहार के 157 इस्पेक्टर और 125 सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है। 12 सितम्बर तक स्थानांतरित कर्मियों को अपने तय जगह पर योगदान देना है इसको लेकर आईजी पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य में दशहरा दीपावली छुट्टियों में महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाने वाले हैं. उक्त पर्व त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर रिक्त पदों पर पदस्थापना अत्यंत आवश्यक है.

विभिन्न पुलिस अधीक्षक द्वारा भी विभाग के उक्त आदेश के अनुपालन के फलस्वरूप रिक्त हुए पदों पर पदस्थापन हेतु पुलिस मुख्यालय से लगातार किया जा रहा था. उपरोक्त परिपेक्ष में विभिन्न जिला इकाइयों में पदस्थापित पुलिस निरीक्षकों पुलिस अवर निरीक्षकों को विशेष परिस्थिति में प्रशासनिक दृष्टिकोण से विभिन्न जिला इकाइयों में अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है.

Share This Article