पुलिस आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर 04 PCRs वाहनों को किया रवाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को ASK Automotive Pvt. Ltd. द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 05 PCRs मारुति सुजूकी की अरटिगा पेट्रोल मॉडल की गाड़ियां दी गई है, जिनको पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के कार्यालय से श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इन गाड़ियों के बेड़े में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता और अधिक त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी। पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाइम कम लगेगा। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 04 PCRs मारुति सुजूकी की इरटिगा मॉडल की गाड़ियां दी गई है, जिनमें GPS System, Wireless System, Public Address System व लाल व नीली बत्तियां लगी हुई है ।

प्रत्येक PCR वाहन में 04 पुलिसकर्मी 24X7 तैनात रहेंगे। गुरुग्राम में पहले से चल रही PCRs जिनमें से कुछ वाहन कंडम हो चुकी हैं। इन्ही में से कुछ वाहनों को इन नए वाहनों से रिप्लेस किया जाएगा। इन नई PCRs को आज से ही तैनात कर दिया गया है। इस प्रकार गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में कुल 04 और नए वाहनों को शामिल किया गया है।

ये सभी वाहन सीधे तौर पर कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे तथा GPS की मदद से कंट्रोल रूम इनकी मूवमेंट पर भी नजर रखेगा। इस अवसर पर श्री के.के. राव, भा.पु.से. पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, श्री के.एस. राठी, चैयरमैन व मैनेजींग डायरेक्टर ASK Automotive Pvt. Ltd., श्री कुलविंद्र सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

गुरुग्राम से अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article