रोहतास : पुलिस प्रशासन ने नष्ट किया हजारों लीटर देशी विदेशी अवैध शराब

City Post Live - Desk

रोहतास : पुलिस प्रशासन ने नष्ट किया हजारों लीटर देशी विदेशी अवैध शराब

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला पुलिस  मुख्यालय डेहरी  में इन दिनों पुलिस के सक्रियता से हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थानों में पकड़ी गई अवैध देशी, विदेशी शराब को  नष्ट किया गया।  इसी सिलसिले में डेहरी के अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भारी मात्रा में   देशी -विदेशी शराब को विर्दिनिष्ट कराया। गौरतलब है कि एक तरफ जहां आए दिन शराब की बड़ी खेप पूरे बिहार के  पकड़ी जा रही है, वहीं रोहतास पुलिस का तेवर देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पुलिस अधिकारी शराबबंदी को लेकर कितनी चुस्त- दुरुस्त है।
नतीजा तक़रीबन चौदह सौ लीटर से ऊपर देशी- विदेशी शराब जप्त किया गया था  उसी क्रम में जप्त कीये गए शराब को आज पुरी तरह से नष्ट कर आग के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर  डेहरी अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद  के साथ डेहरी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद, तिलौथू – संजय कुमार, रोहतास थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर  विद्याधर  भारती सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
थानाध्यक्षो के मौजुदगी  में इन बरामद अवैध शराबों को JCB के द्वारा नष्ट कर आग के हवाले किया गया।  वही डेहरी अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शराबबंदी अभियान इसी तरह से लगातार  चलता रहेगा । उन्होंने लोगों से अपील की की जहां भी शराब की बिक्री हो रही है उसकी गुप्त जानकारी दे ताकि इस तरह के अवैध कारोबार को रोका जा सके। और ऐसे व्यक्तियो का जो चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हो उसका सामाजिक तौर पर बहिष्कार करे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Share This Article