पोकलेन ऑपरेटर की संदेहास्पद स्थिति में मौत

City Post Live

पोकलेन ऑपरेटर की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर/रांची: कुंडा थाना अंतर्गत हवाई अड्डा में कार्यरत एक पोकलेन ऑपरेटर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक दिलीप शर्मा दोपहर में कहीं से शराब पीकर आया था और बेसुध होकर सो गया। काफी देर तक जब वह नींद से नहीं जागा तो शुक्रवार देर रात कुछ और वर्कर जो एयरपोर्ट में ही कार्यरत हैं, उसे जगाने की कोशिश की। उसके नहीं जगने पर पुलिस को जानकारी दी गयी। कुंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वजह का पता चल पायेगा।

Share This Article