पीएलएफआई ने ली क्लासिक इंजीकॉम कंपनी के बेस कैंप पर हमले की जिम्मेदारी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी क्लासिक इंजीकाॅम कंपनी पर हमले की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने ली है। तीन फरवरी की देर शाम संगठन के जोनल कमांडर विकास महतो ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। उसने जिला प्रशासन को बताया है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहां मजदूरों की जगह मशीनों से काम किया जा रहा है। साथ ही जितने मजदूर वहां लगे हैं उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। कंपनी का नाम मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ जुड़ा है, इसलिए कंपनी मनमाना रवैया अपनाती रहती है। इसी वजह से कंपनी पर हमला कर उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस प्रकरण में जिला प्रशासन की नाकामी साफ झलक रही है। इस मुद्दे को ठंडा करने के लिए हजारीबाग रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज ने तत्काल दुलमी में एक ओपी खोलने की बात कही। उन्होंने एसपी निधि द्विवेदी को तत्काल एक प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। साथ ही वहां मौजूद पुलिस फोर्स को जबतक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है वहां बने रहने का निर्देश दिया है। डीआईजी ने कहा कि रजरप्पा थाना से दुलमी की काफी दूरी है। यहां के लोगों को सुरक्षा- व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीओपी बनाना जरूरी है। मामले में रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना को अंजाम देनेवाले उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.