याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वच्छता व एकल प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का लिया संकल्प

City Post Live - Desk

याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वच्छता व एकल प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का लिया संकल्प

सिटी पोस्ट लाइव : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। स्टेशन रोड स्थित गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष संपा साहा समेत अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर बापू का नमन किया। साथ ही उनके दिखाए मार्ग को आत्मसात करने
का संकल्प लिया।

स्वच्छता हम सबकी जिम्मेवारी

मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व डीडीसी ने बापू के सपनों का भारत बनाने के लिए सबों को आगे आने की अपील की। कहा कि राष्ट्रपिता ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था। उसे हम सब को साथ मिलकर साकार करना होगा। शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी केवल नगर परिषद व प्रशासन की नहीं है। पदाधिकारियों ने आम लोगों को भी इसके लिए जागरूक होने वह स्वयं अपने घरों व दुकानों के बाहर डस्टबीन रखने और कचड़ा एकत्र कर नगर परिषद के बड़े वाले डस्टबीन में नियमित डालने की अपील की।

साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के आह्वान से उप विकास आयुक्त ने आम लोगों को अवगत कराया। कहा कि प्रशासन ने इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर कई सख्त नियम बनाएं हैं। उन्होंने एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की आम लोगों से अपील की। साथ ही ऐसा दुकानदारों व व्यवसायिक संगठनों को करते पाएं जाने पर कार्रवाई की भी बात कहीं।

स्वच्छता ही सेवा की दिलाई शपथ

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित लोगों व पदाधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने शपथ पत्र को पढ़ा जिसे सभी ने दोहराया। उन्होंने कहा कि … अपने अन्तः करण से यह दृढ़ संकल्प करता हूं कि मैं देश को एक स्वच्छ और नवीन भारत के निर्माण एवं दिनांक 11 सितंबर से दो अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा को जन अंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करता हूं। घर, विद्यालय, कालेज , स्वास्थ्य केंद्र, रेखवे और बस स्टेशन, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा। रियुज, रिसाइकल और रिसज के सिद्धांत को अपनाते हुए प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा दूंगा। शौचालयों के प्रयोग, हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपना कर स्वच्छता हेतु व्यवहार परिर्वतन में भाग लूंगा। मैं एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा और समुदाय में लोगों को प्लास्टिक के उपयोग के रोकथाम हेतु प्रेरित करूंगा।

गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक निकाली स्वच्छता रैली

स्वच्छता अपनाने व एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में आम जनों, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, डीएसओ शिवनारायण यादव, डीपीआरओ महेंद्र मांझी, पाकुड़ बीडीओ रौशन कुमार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

पाकुड़ से नन्द किशोर मंडल की रिपोर्ट

Share This Article