खूंटी: पत्थलगड़ी से संबंधित मुकदमों की वापसी की घोषणा से हर्ष

City Post Live

पत्थलगड़ी से संबंधित मुकदमों की वापसी की घोषणा से हर्ष

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: राज्य सरकार द्वारा पत्थलगड़ी से जुड़े सभी मुकदमों को वापस लेने की घोषणा से आदिवासी बहुल क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लगभग सभी आदिवासी नेताओं ने एक स्वर से सरकार के फैसले का स्वागत किया। क्षेत्र के जानेमाने आदिवासी नेता मार्शल बारला कहते हैं कि भाजपा सरकार ने पत्थलगड़ी और दमनकारी सीएनटी/एसपीटी एक्ट के विरोध को लेकर आदिवासियों को कई झूठे मुकदमों में फंसा दिया था। हेमंत सरकार ने मुकदमों को वापस लेने की घोषणा कर यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के हित में अच्छा कदम उठाया है। बारला ने इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है। सरकार के इस फैसले का जिन लोगों ने स्वागत किया है, उनमें दामू मुंडा, चोनहास खलखो, सोमूा मुंडा, विनसाय मुंडा, हलन टोपनो, मसीह सांगा, सनिका मुंडा, दुर्गावती ओड़ेया, भोला पाहन, बहादुर मुंडा, सामू मुंडा, मदीराय मुंडा आदि शामिल हैं।

Share This Article