सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत चुनाव के दसवें चरण मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में मोहनपुर प्रखंड के डेमा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी निवेदिता कुमारी एवं उनके समर्थकों ने एक बाइक जुलूस निकाला। बाइक जुलूस के माध्यम से अपने पंचायत में घूमते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट करने की प्रार्थना की। विदित हो कि 10 में चरण का मतदान 8 नवंबर को मोहनपुर एवं बाराचट्टी प्रखंड में होना है।
इस बाइक जुलूस में शामिल मुखिया पद के प्रत्याशी निवेदिता कुमारी के पति एवं समाजसेवी रामानंद यादव ने बताया कि हमारा पंचायत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। पिछले कई वर्षों से यहां पर सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है। चाहे वह मनरेगा योजना हो, गौशाला योजना हो। श्री यादव ने आगे बताया कि यहां पर ना ही गरीबों का घर बन पाया है यहां के युवाओं में बेरोजगारी व्याप्त है। पढ़े-लिखे युवा एक अदद नौकरी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं।
अगर हमारा प्रतिनिधि जीत कर आता है तो सबसे पहले इस पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा जहां पर जन्म प्रमाण, पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए कर्मचारी बैठेंगे अभी तक किसी को बनवाने के लिए कर्मचारियों को खोजना पड़ता है। एक जगह फिक्स होने से वहां पर बैठकर लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। हम अपनी पंचायत की समस्या को लेकर जिलाधिकारी, मंत्री और अगर उसके बाद में नहीं सुना जाता तो तो विधानसभा तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इस पंचायत के बेरोजगारी भाव शोषित वंचित लोगों के हक की लड़ाई आखरी सांस तक हम और हमारे प्रतिनिधि लड़ते रहेंगे।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.