झारखंड के लोहरदगा में भालू के हमले में व्यक्ति घायल
झारखंड के लोहरदगा में भालू के हमले में व्यक्ति घायल
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा के किस्को प्रखंड में भालू ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया। घटना सोमवार सुबह की है। बताया जाता है कि लातेहार के सोश निवासी क्लेस्वर भगत को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। क्लेस्वर भगत किस्को प्रखंड के सेमरडीह गाँव मे अपने ससुर स्व रंथू टाना भगत के घर में रहता है, जो कि सोमवार की सुबह पांच बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था। जिस क्रम में भालू ने उस पर हमला किया। किसी तरह क्लेस्वर भगत भालू के चंगुल से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने क्लेस्वर भगत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्को ले जाया जा रहा है। जहां उसका इलाज चल रहा है ।