रिम्स में पानी से जूझ रहे लोग, मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है पानी

City Post Live

रिम्स में पानी से जूझ रहे लोग, मरीजों को बाहर से खरीदना पड़ रहा है पानी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जल संकट की समस्या भी विकराल होती जा रही है। दैनिक क्रिया के लिए तो दूर की बात लोगों को पीने तक का पानी रिम्स में नहीं मिल पा रहा है। फलस्वरूप मरीजों को बाहर से खरीद कर पानी लाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। रिम्स अस्पताल परिसर में आधा दर्जन से अधिक बोरिंग होने और सप्लाई पानी की सुविधा होने के बावजूद पूरे रिम्स परिसर में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। फिर भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस समस्या को दूर करने का कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है। रिम्स के डेंटल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर की हर कोई तारीफ करता है। यहां दांत से संबंधित इलाज के लिए हर रोज लगभग एक हजार लोग आते हैं। लेकिन यहां पर पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है। इतने बड़े अस्पताल के डेंटल कॉलेज में एक भी वाटर प्यूरीफायर नहीं लगा है। इसके कारण मरीजों के साथ-साथ डेंटल के छात्रों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि छात्रों को हॉस्टल से पानी भर कर लाना पड़ रहा हैं। छात्र प्यास लगने पर दोबारा हॉस्टल या सुपरस्पेशलिटी डिपार्टमेंट में लगे वाटर कूलर से पानी लाते हैं। रिम्स अस्पताल ही नहीं यहां के हॉस्टल में भी पानी की समस्या है। ब्वायज हॉस्टल में तो पानी आ रहा है। लेकिन, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को दूसरे हॉस्टल से पानी लाना पड़ रहा है। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं का कहना है इतने बड़े संस्थान के हॉस्टल में पीने के पानी के लिए कई बार प्रबंधन से शिकायतगई की गई लेकिन अब तक हॉस्टल में एक वाटर प्यूरीफायर तक नहीं लगाया जा सका है जिससे कि हॉस्टल की छात्राओं को साफ पानी पीने के लिए मिल सके। हैरत की बात तो यह है की हॉस्टल की कई छात्राएं गंदे पानी पीने के कारण कई बार बीमार हो चुकी है। फिर भी हॉस्टल में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने को लेकर कोई उचित कार्रवाई अब तक नहीं की जा सकी है। रिम्स के शिशु वार्ड विभाग में मरम्मत का काम होने के कारण ठेकेदार ने यहां के बेसिंग को तोड़ दिया है जिसके कारण नल में पानी आना बंद हो चुका है इसके कारण नर्सों और अन्य लोगों को पानी की किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Share This Article