सिटी पोस्ट लाईव : राजनीतिक दल कोरोना के संक्रमण को आधार बनाकर चुनाव टाले जाने की मांग कर रहे हैं. पिछले पांच महीने से जन-प्रतिनिधि कोरोना के डर से घरों में दुबके हैं. लेकिन आरा के बडहरा विधान सभा क्षेत्र के लोग कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराये जाने से बहुत खुश हैं. लोगों की खुशी की वजह ये है कि JDU प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह उनके बीच कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाईजर लेकर पहुँच रहे हैं. गाँव गाँव घूम घूमकर सेनेटाईजेशन का काम कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि पिछले एक साल से कोई नेता जन-प्रतिनिधि उनका हालचाल लेने नहीं आया. लेकिन चुनाव आते ही अब नेता नजर आने लगे वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जब से सरोज यादव(राजद ) विधायक बने है विकास का कोई काम नहीं हुआ हैं.
बता दें विधायक प्रत्याशी रणविजय कुमार सिंह शनिवार को अपने क्षेत्र के पचैना बाज़ार पहुंचे. यहां रणविजय कुमार सिंह का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां विकाश का कोई काम नहीं हुआ है. लोगों में मौजूदा विधायक के प्रति काफी नाराजगी है और बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का साफ कहना है कि इस बार यहां के लोग परिवर्तन के लिए वोट करेंगे. रणविजय सिंह कहते हैं- चुनाव तो मैं लड़ने आया हूँ लेकिन मेरी प्राथमिकता लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करना और उनकी रक्षा करना है. मैं गाँव गाँव जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रहा हूँ. लोगों को जागरूक कर रहा हूँ.
मैं अपना काम कर रहा हूँ ,किसको वोट देना है, किसे विधायक बनाना है, ये तो यहाँ के लोग ही तय करेगें. रणविजय कुमार सिंह के चुनाव प्रचार का ये तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. धमार पंचायत के यशवंत यादव कहते हैं-“इसबार हम लोग जाति के नाम पर वोट नहीं देनेवाले. अबतक जात के नाम पर वोट दिया यहीं कारण है कि आज हम संकट में हैं और कोई नेता विधयक नजर नहीं आ रहा.अगर हमारी चिंता रणविजय सिंह कर रहे हैं तो हम उनको ही अपना विधायक चुनेगें. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे चुनावी स्टंट बता रहे हैं.इसी पंचायत के रघुवंश सिंह कहते हैं.नेताओं को चुनाव में ही जनता की याद आती है.चुनाव जीतने के बाद ये गायब हो जाते हैं.